मोदी को शेयर बाजार की सलामी

09_05_2014-9sensex1नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। दिल्ली का ताज किसके माथे सजेगा यह तय होने में अभी पूरा एक हफ्ता बाकी है, लेकिन शेयर बाजार ने शुक्रवार को पहले से जश्न मनाकर नमो को सलामी दे डाली। केंद्र में स्थायी और मजबूत सरकार की उम्मीद ने बाजार को पंख लगा दिए हैं। खासतौर पर बाजार में भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की ताजपोशी की संभावनाओं ने घरेलू समेत विदेशी निवेशकों में उत्साह भर दिया है। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स इस दिन कारोबार के दौरान अपने उच्चतम स्तर 23000 अंक को पार कर गया। इस संवेदी सूचकांक ने 650 अंक की छलांग लगाई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 198.95 अंक उछल नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

बाजार में पहले से ही स्थायी सरकार बनने की धारणा काफी प्रबल है। उस पर शुक्रवार को कारोबार शुरू होते ही अलग- अलग स्त्रोतों से आने वाली अपुष्ट खबरों ने जल्दी ही बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। सबसे पहले संट्टा बाजार के हवाले से खबर आई, जिसमें भाजपा को अकेले दम पर सरकार बनाने की बात कही गई थी। उसके बाद सलाहकार फर्म सीएलएसए की एक रिपोर्ट आई। इसमें संट्टा बाजार के अनुमानों का हवाला दिया गया था। बाजार ने और रफ्तार तब पकड़ी जब आठवें चरण तक के एक्जिट पोल के आंकड़े बाजार में आने की अफवाह फैली। बताया जा रहा है कि इसमें राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात थी। हालांकि बाद में ऐसे किसी आंकड़े की पुष्टि नहीं हुई।

ब्रोकर समुदाय शेयर बाजार में आई तेजी की वजह मोदी के उस बयान को बता रहा है, जिसमें उन्होंने अब तक की सबसे मजबूत और स्थायी सरकार देने का वादा किया है। मोदी ने एक सवाल के जवाब में बृहस्पतिवार को प्रसारित एक टेलीविजन साक्षात्कार में यह जवाब दिया था। एंजेल ब्रोकिंग के सीएमडी दिनेश ठक्कर ने कहा ‘जैसे-जैसे नतीजों का दिन नजदीक आ रहा है बाजार में इसके सकारात्मक रहने की उम्मीद बढ़ती जा रही है।’ सोमवार को आखिरी चरण का चुनाव होना है। उसी शाम एक्जिट पोल के नतीजे आने के कयास चल रहे हैं। कोटक सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट संजीव जरबादे के मुताबिक ‘बाजार की अगली प्रतिक्रिया अब एक्जिट पोल के नतीजों पर होगी। सोलह तारीख को अगर नतीजे यदि निर्णायक रहते हैं तो ये बाजार में लंबी तेजी का माहौल पैदा करेंगे।’ जानकारों का मानना है कि शेयर बाजार पूरी तरह मोदी की हवा की गिरफ्त में है। बाजार से जुड़ी कई रिपोर्टो में भी इस तरह की राय जताई जा चुकी है।