मोदी ने ‘संभावित मंत्रियों’ को चाय पर बुलाया
नरेंद्र मोदी की सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इस पर सस्पेंस अभी बरकरार है। इस बीच खबर है कि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के मिनिस्टर्स की लिस्ट राष्ट्रपति भवन को भेज दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी के साथ 18 कैबिनेट और 16 राज्यमंत्री के शपथ लेने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो जिन लोगों को नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह अपने यहां चाय पर बुलाया है, उनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
सोमवार की सुबह नरेंद्र मोदी से मिलने गुजरात पहुंचने वाले वालों में बीजेपी और एनडीए के कई दिग्गज शामिल हैं। इन्हें संभावित मंत्री माना जा रहा है। गुजरात भवन पहुंचे वालों में राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमन, धर्मेन्द्र प्रधान, उमा भारती, गोपीनाथ मुंडे, राम विलास पासवान, अनंत कुमार, अनंत गीते, पीयूष गोयल, नजमा हेपतुल्ला शामिल हैं।
इसके अलावा मोदी के यहां पहुंचने वालों में संतोष गंगवार, उपेंद्र कुशवाहा, राधामोहन सिंह, अशोक गणपति राजू, डॉ. हर्षवर्द्धन, डॉ. जितेंद्र सिंह, मेनका गांधी, जनरल वी.के. सिंह और वेंकैया नायडू भी शामिल हैं। खबर है कि दिल्ली से बाहर होने की वजह से स्मृति ईरानी 12 बजे के बाद मोदी से मिलने गुजरात भवन पहुंचने वाली हैं।