मोदी इफेक्ट:सेलिब्रेटी कमाल आर खान ने छोड़ा भारत- अगला कौन
अपने ट्विट से विवादों में रहने वाले बॉलीवुड सेलिब्रेटी कमाल आर खान एक बार फिर विवादों में हैं। कमाल खान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि यदि मोदी पीए बनते हैं तो वह देश छोड़ देंगे। यह बात उन्होंने दो साल पहले कही थी। अब जब मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो कमाल खान ने ट्वीट करके एक तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर में कमाल खान पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ एक विमान में हैं। उन्होंने लिखा है कि वह पाकिस्तान जा रहे हैं।
कमाल खान ट्विटर के माध्यम से करीब दो साल पहले ही कहा था कि नरेंद्र मोदी किसी भी हालत में देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो वो खुद सिर्फ ट्विटर ही नहीं बल्कि ये देश भी छोड़कर चले जाएंगे।