मैं दिल्ली में होती तो ‘दंगाबाबू’ को जेल भेज देती: ममता

09_05_2014-mamata28कोलकाता- पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस को डरपोक बताते हुए कहा कि उसमें नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है। बांग्लादेशी मुद्दे को लेकर मोदी पर भड़कते हुए कहा, मैं दिल्ली में होती तो ‘दंगाबाबू’ को जेल भेज देती।

शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले की रैली में कहा, ‘कांग्रेस डर के कोकून में सिमटी है। वो अपना अस्तित्व बचाने के लिए फिक्सिंग का मैच खेल रही है, मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती। अगर कांग्रेस की जगह मैं दिल्ली में होती तो नरेंद्र मोदी की कमर में रस्सी बांधकर उन्हें जेल भेज देती।’

16 मई के बाद बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजे जाने संबंधी नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा के दबाव में आ गई है, वो उनके खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। लगता है वो मोदी के प्यार में डूबी है। चुनाव पूरा होने से पहले ही मोदी खुद को प्रधानमंत्री समझने लगे हैं। तंज कसा कि ‘बच्चे का जन्म होने से पहले ही मोदीबाबू उसकी शादी तय कर रहे हैं।’ ममता ने कहा कि मैं मैच फिक्सिंग में विश्वास नहीं रखती, जो भी गलती करेगा, उसे सजा भुगतनी पड़ेगी। इससे पहले ममता ने मोदी को दानव, मूर्ख व गधा तक करार दिया था।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने ममता पर आरोप लगाया कि उन्होंने हनुमान का अपमान किया है। उन्हें इतिहास की जानकारी नहीं है। पूंछ में आग लगाकर हनुमान ने लंका जलाई थी, वे वीरपुरुष थे। लेकिन ममता को इसकी जानकारी नहीं है।