मुलायम की मी‌टिंग से पहले मंत्री की मौत

train-accidentयूपी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सतई यादव की सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।

लखनऊ में सपा की एक मीटिंग में हिस्सा लेने आ रहे सतई यादव अपनी कार से जौनपुर से आ रहे थे।

रास्ते में पड़ी एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पार करे वक्‍त उनकी कार को ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मौके पर ही सतई यादव समेत तीन अन्य की मौत हो गई। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने जांच के आदेश दिये हैं।

मिल रही जानकारी के मुताकि गौराबाद शाहपुर के खांसा गांव के पास मानवरहित रेल फाटक पर यह दुर्घटना हुई।

बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री सतई यादव सुबह 10 बजे जौनपुर-औढ़िहार के पास एक मानवरहित रेलवे क्रासिंग से गुजर रहे थे। इस बीच औढ़िहार से जौनपुर की ओर पैसेंजर ट्रेन भी आ गई।

पैसेंजर ट्रेन ने कार को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह करीब 150 मीटर दूर जा गिरी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। राज्यमंत्री और उनके दो समर्थकों की मौके पर मौत हो गई।

खबर यह भी है कि इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर फोर्स पर पथराव किया। काफी देर तक वहीं शव पड़े रहे हालांकि, कुछ देर में वहां पुलिस पहुंची और हालात को काबू में कर लिया।

गौरतलब है कि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य सतई यादव को अखिलेश सरकार ने फरवरी 2013 में राज्यमंत्री का दर्जा दिया था।

धर्मापुर क्षेत्र के खलिसहां ग्राम निवासी सतई यादव को उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सतई के बेटे की रविवार रात ही शादी हुई है।