हिसार से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस सोमवार सुबह संतकबीरनगर के चुरेब स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई।
ट्रेन के छह कोच पटरी से उतरने के बाद पलट गए। हादसे में कई हताहत हैं।
पहली सूचना में 10 लोगों की मौत और 100 से अधिक यात्रियों के क्षतिग्रस्त 6 बोगियों में फंसे होने की सूचना है।हादसाग्रस्त ट्रेन में सवार संतकबीरनगर के रहने वाले प्रमोद चौधरी ने बताया कि हादसा सुबह 10:30 बजे हुआ।
बस्ती से छूटने के बाद गोरखधाम एक्सप्रेस गोरखपुर की ओर बढ़ रही थी। खलीलाबाद रुकना था। इसी बीच चुरेब स्टेशन से गाड़ी को रनथ्रू निकलना था लेकिन वहां पहले से खड़ी मालगाड़ी के ट्रैक पर ही पहुंचने के कारण हादसा हो गया। गोरखधाम एक्सप्रेस मालगाड़ी में पीछे से जा घुसी।