‘बीमार देश के लिए ‘मोदीसिन’ की जरूरत’
वोटरों को लुभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लगातार नए कलेवर में पेश कर रही है। इसी कड़ी में उसने नरेंद्र मोदी को एक और नए रूप में पेश किया है।
मोदी का यह नया रूप है ‘मोदीसिन’ जो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लालगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बताया।
हालांकि इससे पहले भी मोदी को दिए गए कुछ रूपों को लेकर विवाद रहा है।
बुधवार को पर्वी उत्तर-प्रदेश के लालगंज और गाजीपुर सहित कई स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह किसानों, और युवाओं के लिए कम ब्याजदर पर लोन आदि योजनाओं के बारे में वादा किया।
साथ ही उन्होंने ने लोगों को भाजपा के लिए वोट देने के लिए जोर देकर कहा कि कि जिस तरह लोगों को विभिन्न बीमारियों जैसे बुखार के लिए क्रोसिन, सिर दर्द के लिए एनासिन लेते हैं। ठीक उसी तरह से बीमार राष्ट्र के लिए ‘मोदीसिन’ (यानी नरेंद्र मोदी नामकी दवा) की जरूरत है।