बधाई हो बधाई ।भाजपा और मोदी जी की शानदार कामयाबी पर सभी को मुबारकबाद ।-शाहिद नकवी
बधाई हो बधाई ।भाजपा और मोदी जी की शानदार कामयाबी पर सभी को मुबारकबाद ।इसे कहते है असली जनादेश ।बहुत दिनो बाद देश की जनता ने साफ सुथरा जनादेश दिया है ।गठबंधन की मजबूरी को दूर कर दिया है ।अब सरकार के पास कोई बहाना नही रहेगा ।सारा देश खुश है और ऊफान का माहौल है ।कांग्रेस के कुशासन से जनता ने एक झटके मे अपने को आज़ाद कर लिया ।उसके नेताओ को समझ मे आना चाहिए कि राहुल गांधी काफी समय तक पीछे चले ।वह भी स्मृति ईरानी को कम समय मिला ।शायद ये साबित हो गया कि अब इतिहास और परिवार के चेहरे दिखा कर जीत नही हासिल की जा सकती है ।गेट पर परिवार का बंद ताला खोलना होगा ।फिर बधाई भाजपा को ।इस नतीजे को खुशी से स्वीकार करना चाहिए ।राजीव के बाद पहली बार इस तरह का साफ सुथरा जनादेश ।अब इंतज़ार करना चाहिए ।ये तय है कि ये नतीजे ये भी कह रहे है कि देश मे मज़हब की राजनीति के भी दिन लद गये ।जय हिंद ।