पैसा तो राहुल गाँधी को भी नेता बनाने में अच्छा खासा खर्च हुआ था -धनञ्जय सिंह

17_05_2014-16sonia17पैसा तो राहुल गाँधी को भी नेता बनाने में अच्छा खासा खर्च हुआ था,जब मोदी राष्ट्रीय परिदृश्य में नहीं थे तभी राहुल जी की विलेज सफारी शुरू थी.दिग्विजय सिंह और अहमद पटेल जैसे रणनीतिकारों को सार्वजनिक धन्यवाद दे भाजपा….. हाँ अभी जनता को दोषी मानने वाले चिंतकों को सोचने की जरुरत है क्योंकि सियासत तो सपने बेचकर ही होती रही है इस देश में…पहली लोकसभा में गरीबी हटाने के लिए ‘पटेल आयोग’ से लेकर काँग्रेस की अंतिम लोकसभा में फ़ूड सिक्योरिटी बिल तक सपनों के ही सौदे हुए हैं….. अब मोदी सरकार नहीं,भारत सरकार का गठन होने वाला है….आशा है की इसके लिए जो सपने बेचे गए वो जमीन पर उतरेंगे वर्ना जनता तो तैयार ही है,उसे उन लोगों की जरुरत नहीं जो फेसबुक पर लड़ते रहने की बात करते हैं.

धनञ्जय सिंह