main newsएनसीआरदिल्ली

पूर्व आईबी प्रमुख डोवाल बनेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार!

modi-456देश की शीर्ष नौकरशाही ने भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर शुरुआती दिशानिर्देश लेने की अनौपचारिक शुरुआत कर दी है। सोमवार को कैबिनेट सचिव अजीत सेठ और गृहसचिव अनिल गोस्वामी ने मोदी से गुजरात भवन में मुलाकात की।

माना जा रहा है कि नई सरकार की कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तैयारियों से लेकर अहम नीतिगत पहलुओं पर सेठ और मोदी के बीच बातचीत हुई। वहीं गोस्वामी ने आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न मसलों पर मोदी को जानकारी दी।

उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक एक योजना यह है कि गृहमंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा विभाग को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के तहत कर दिया जाए। सूत्रों ने बताया कि गोस्वामी ने मोदी को जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पूर्व के राज्यों और नक्सल जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जानकारी दी।

गृहसचिव ने मोदी को अपने तैयार किए गए रोड मैप की जानकारी भी दी है। आधे घंटे की इस मुलाकात में आतंकवाद और इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संदर्भ में भी बातें हुई।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button