देश की शीर्ष नौकरशाही ने भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर शुरुआती दिशानिर्देश लेने की अनौपचारिक शुरुआत कर दी है। सोमवार को कैबिनेट सचिव अजीत सेठ और गृहसचिव अनिल गोस्वामी ने मोदी से गुजरात भवन में मुलाकात की।
माना जा रहा है कि नई सरकार की कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तैयारियों से लेकर अहम नीतिगत पहलुओं पर सेठ और मोदी के बीच बातचीत हुई। वहीं गोस्वामी ने आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न मसलों पर मोदी को जानकारी दी।
उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक एक योजना यह है कि गृहमंत्रालय के आंतरिक सुरक्षा विभाग को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के तहत कर दिया जाए। सूत्रों ने बताया कि गोस्वामी ने मोदी को जम्मू-कश्मीर, उत्तर-पूर्व के राज्यों और नक्सल जैसे संवेदनशील मुद्दों पर जानकारी दी।
गृहसचिव ने मोदी को अपने तैयार किए गए रोड मैप की जानकारी भी दी है। आधे घंटे की इस मुलाकात में आतंकवाद और इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के संदर्भ में भी बातें हुई।