नोएडा के कई सेक्टरों में शनिवार और रविवार को बिजली कटौती की जाएगी। सेक्टर 129 के 220 केवीए और सेक्टर 62 के 220 व 132 केवीए के बिजली घर पर मरम्मत का काम किया जाना है।
डिवीजन ऑफिस और कॉल सेंटर को निर्देश दिए गए हैं कि वह उपभोक्ताओं को सही-सही सूचना उपलब्ध करवाते रहें। बृहस्पतिवार को आई आंधी ने शहर के कई बिजली घरों को नुकसान पहुंचाया है।
पश्चिमांचल विद्युत निगम के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर अरविंद राजवेदी ने बताया कि बिजली घरों की मरम्मत का काम शनिवार और रविवार को करने का निर्णय लिया गया है।
शनिवार को सेक्टर 129 के 220 केवीए के बिजली घर में मरम्मत होगी। इसकी वजह से सेक्टर 47, 100, 124, 126, 83, 108, 93, 135, 132 सहित अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी।
वहीं, रविवार को सेक्टर 62 स्थित 220 और 132 केवीए उपकेंद्र पर मरम्मत का काम होगा। इसमें एक घंटे की कटौती होगी, जो सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चलेगी। इससे सेक्टर 58, खोड़ा, सेक्टर 62 जी ब्लॉक, सेक्टर 63 आदि में बिजली नहीं आएगी।