नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने भाजपा के साथ डेढ़ दशक पुरान गठबंधन तोड़ दिया था। लोकसभा चुनाव में जदयू ने किसी भी दल के साथ गठबंधन भी नहीं किया था।
नीतीश के इस्तीफे पर बिहार के राज्य भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश ने अपने काम के बल पर बिहार की जनता से वोट मांगा। लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। ऐसे में उनका इस्तीफा देने ही ठीक था।

भाजपा नेता रमेश चौरसिया ने कहा कि नीतीश नैतिकता की बात कर अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं।