नरेंद्र मोदी बने देश के 15वें प्रधानमंत्री
देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
नरेंद्र मोदी कल सुबह आठ बजे औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद संभालेंगे। नरेंद्र मोदी ने 15 वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली।
शपथ ग्रहण के दौरान सभी मुख्य अतिथि समारोह में मौजूद हैं। सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियां, पूर्व केंद्रीय मंत्री और अन्य दूसरी पार्टियों के प्रमुख मौजूद रहे।मोदी के बाद राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, वैंकेया नायडू, अनंत कुमार, रविशंकर प्रसाद, टीडीपी के विजयानगरम राजू, उमा भारती, शिवसेना के सांसद अनंत गीते, अकाली दल की हरसिमरत कौर ने भी मंत्री पद और गोपनीयती की शपथ ली।
नरेंद्र मोदी के साथ कुल 46 नेता मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। कौन मंत्री कौन सा मंत्रालय संभालेगा ये कल तय होगा।