केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेता राजनीतिक संवाद कायम करने में विफल रहे हैं। कहा कि पार्टी के शेरपा (शीर्ष नेता) भाजपा के यूपीए के शासन को भ्रष्ट बताए जाने के आरोपों का प्रभावी ढंग से जवाब देने में नाकाम रहे हैं। साथ ही डीएमके कोटे से मंत्री रहे टीआर बालू को सरकार के लिए आपदा करार दिया।
10 साल से केंद्र की सत्ता में काबिज कांग्रेस के प्रति विरोधी रुख को स्वीकार करते हुए रमेश ने कहा कि हम जनता के साथ राजनीतिक संवाद कायम में सफल नहीं रहे।
आखिरी वक्त में राजनीतिक संवाद कोई मायने नहीं रखता है। आपको पूरे वक्त राजनीतिक संवाद कायम रखना होता है। इसी के चलते कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। भ्रष्टाचार के मसले पर विपक्ष के सरकार पर हमलों के जवाब में उन्होंने माना कि 2जी, कॉमनवेल्थ गेम्स और अन्य घोटालों से कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया है।