च्च..च्च..च्च… क्या से क्या हो गया….
प्रिय ममता दी,
अब आप अपने “प्रधानमंत्री” को रस्से से बांधकर घसीटती हुई जेल में डाल सकती हैं… लेकिन बंगाल की ग्रांट का क्या होगा??
प्रिय नीतीश “खैनी” बाबू,
आप भी कम से कम पांच साल तक “प्रधानमंत्री” को इतिहास पढ़ा सकते हैं… लेकिन विशेष राज्य के दर्ज़े का क्या होगा??
प्रिय नेता जी,
तीन साल कसरत करिए क्योंकि आपको 56 इंच से ज़्यादा सीना चाहिए.. वह क्या है न कि यूपी ने मोदी का सीना 73 इंच का कर दिया है…
प्रिय चाराखोर जी,
नज़र पैनी करिए ताकि भांपने में दिक्कत न हो… गुरु को तो आपने समस्तीपुर में रोक लिया था, लेकिन चेले के मामले में चूक कर गए। चेला आपको रौंदते हुए बिहार में रथ दौड़ा गया… पत्नी और बिटिया को भी लोकसभा नहीं पहुंचा सके आप…
प्रिय हाथी वाली बहन जी,
आपकी नज़र सटीक है, इसलिए आपकी बात अक्षरश: सही साबित हुई। आपने दो दिन पहले ही कहा था कि आप भाजपा को समर्थन नहीं देंगी और देखिए, यूपी वालों ने “हाथी-वध” करके आपकी मंशा पूरी कर दी।
च्च..च्च..च्च… क्या से क्या हो गया….
ऋषभ कृष्ण सक्सेना