यूपी में बदायूं के उसहैत में मंगलवार की रात दो बच्चियों की हत्या कर दी गई। आशंका है कि हत्या से पहले दोनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया।
देर शाम को डॉक्टरों के पैनल के पोस्टमार्टम में दोनों बच्चियों के साथ रेप की प्रारंभिक पुष्टि हो गई है। उधर, देर रात पुलिस ने एक आरोपी पप्पू यादव और ग्रामीणों के आक्रोश का केंद्र बिंदु रहे सिपाही सर्वेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी एसएसपी मानसिंह चौहान ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार शाम शौच के लिए गईं 12 और 14 साल की इन चचेरी नाबालिग बहनों का गांव के ही युवकों ने अपहरण कर लिया था। रात को घर वाले चौकी में शिकायत करने भी गए लेकिन उन्हें भगा दिया गया। सुबह करीब साढ़े तीन बजे बाग में दोनों के शव पेड़ से लटके मिले।
शाम पांच बजे शवों को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में गांव के तीन सगे भाइयों और दो पुलिस कर्मियों समेत सात के खिलाफ हत्या, बलात्कार की धाराओं के अलावा पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी सिटी ने उसहैत थाना क्षेत्र के कटरा सआदतगंज चौकी प्रभारी रामविलास यादव और दोनों आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।