केजरीवाल ने मानी हार, अब भरेंगे बेल बांड

16_05_2014-16arvindkwal1मानहानि के मामले में तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने हार मानते हुए अब बेल बांड भरने का फैसला किया है। मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान वह इस बात पर राजी हुए।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केजरीवाल से कहा था कि इस मामले को इज्जत का सवाल बनाने के बजाय वह बेल बांड भर दें। रिहाई का और कोई रास्ता मिलता न देख केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने आखिरकार बेल बांड भरने पर हामी भर दी है।

बता दें कि सेशन कोर्ट ने बेल बांड न भरने के कारण केजरीवाल को 6 जून तक के लिए जेल भेज दिया था जिसके खिलाफ ‘आप’ ने हाईकोर्ट में अपील की थी।