केजरीवाल को 14 दिनों तक जेल में रहना होगा

16_05_2014-16arvindkwal1आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भी कोर्ट में बेल बांड भरने से मना कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 6 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बेल बांड नहीं भरूंगा, भले ही मुझे फिर क्यों ना जेल जाना पड़े। पहले ही दो दिन की सजा काट चुके केजरीवाल को अब और 14 दिनों तक तिहाड़ में रहना होगा।

सुनवाई के दौरान जज गोमती मनोचा ने कहा कि बेल बांड भरना कानूनी प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा है, जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है। जज गोमती मनोचा ने कहा कि मुझे पता है कि आप फरार नहीं होंगे, बावजूद आपको इस मामले में कोर्ट के सामने जिम्मेदारी दिखानी होगी।

पार्टी के अनुसार वह सिद्धांत की लड़ाई लड़ रही है। इसी सिद्धांत के तहत अरविंद केजरीवाल ने पटियाला हाउस कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा के भरी कोर्ट में नितिन गडकरी को भ्रष्टाचारी करार दे दिया।

कोर्ट ने इसपर आपत्ति जताई जिसके बाद केजरीवाल शांत हुए। केजरीवाल के ऐसा कहने पर बीजेपी के वकीलों ने कुछ देर तक इसको लेकर हंगामा भी किया।