केजरीवाल का रोड शो शुरू, बोले रिकार्ड मतों से जीतेंगे

09_05_2014-9Kejriwalवाराणसी। भाजपा के शक्ति प्रदर्शन के जवाब में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने आज बनारस में अपना रोड शो शुरू कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने अपना रोड शो वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके से शुरू किया। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए केजरीवाल ने उनकी हेलीकॉप्टर यात्राओं को लेकर ताना मारा।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपने जीत को लेकर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि वह बड़ी अंतर से जीत हासिल करेंगे। साथ ही उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिक कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा यहां चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है साथ ही मीडिया को अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए रिश्वत दे रही है।

केजरीवाल ने कहा कि यहां के लोग उनसे पूछते हैं कि कैसे वह व्यक्ति हमारी सेवा कर सकते हैं जो यहां सिर्फ दो घंटे प्रचार के लिए भी हेलीकॉप्टर से आते हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां भारी मतों से जीतने जा रहा हूं। इस रोड शो के दौरान आप के कई प्रमुख नेता केजरीवाल के साथ हैं। इसके साथ ही चंडीगढ़ से आप की प्रत्याशी गुल पनाग, विशाल डडलानी और भगवंत मान भी साथ हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कल यहां अपनी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करने जा रहे हैं।