काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर काम शुरू करेंगे मोदी
जीतने के बाद प्रत्याशी संसदीय क्षेत्र नहीं जाते लेकिन लगता है कि मोदी देश को जनता को संदेश देना चाहते हैं।
16 मई को लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम घोषित होंगे और इसके एक दिन बाद नरेंद्र मोदी 17 मई को वाराणसी आएंगे।
उस दिन वह पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह चुनाव संबंधी कार्यों के सिलसिले में जिलाधिकारी कार्यालय जाएंगे।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि वाराणसी में उनके स्वागत में एक भारी जुलूस निकालने की तैयारी है। वहीं, बुधवार की शाम भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली भी वाराणसी पहुंच गए। वह मतगणना तक यहीं रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा देंगे।
मोदी के आने की बाबत पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा तो है और मोदी को आना भी है लेकिन दिन-तारीख अभी तय नहीं है।
जल्द ही बैठक कर इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा और कार्यक्रम तय होते ही जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं 12 मई को हुए मतदान के पहले पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि वह वाराणसी सीट नहीं छोड़ेंगे।
मोदी ने रोहनियां में हुई रैली में वाराणसी के विकास के दावे किये थे। उन्होंने दावा किया था कि वह गंगा नदी का साफ सुथरा बनाएंगे और काशी को एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करेंगे।
हालांकि मोदी को वाराणसी में आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से कड़ी टक्कर मिल रही है, फिर भी उनकी जीत को तय माना जा रहा है।
12 मई को मतदान से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी में रोड शो कर मोदी का रास्ता रोकने की कोशिश की थी।