ओमान मैं भी मनाया गया मोदी की जीते का ज़शन

10339639_886172881408223_1046055921522077440_nलोकसभा चुनावों मैं भाजपा  की शानदार जीत पर भारत मैं ही नहीं विदेशो से भी जश्न मनाने की खबरे आ रही है ओमान मैं  के अनिवासी मोदी समर्थको ने भी खूब आतिशबाजी की और मिठाइयां बाटी ओमान से रियाज़ अब्बास
आब्दी ने बताया की वो मोदीजी  की इस जीत से बेहद खुश है और अब उम्मीद करते हैं की वाकई अच्छे दिन आने वाले है

लोकसभा के महासंग्राम में ऐतिहासिक जीत दिला कर भाजपा में अब नरेंद्र मोदी का युग शुरू हो गया है। अपने दम पर केंद्र में सरकार बनाने के भाजपा के सपने को साकार कर मोदी और राजनाथ सिंह की जोड़ी वास्तव में पार्टी को अटल-आडवाणी के युग से मीलों आगे ले आई है।

10173686_886173138074864_3198601945297037940_n

उहोने कहा की मोदी जी की इस जीत मैं सभी धर्मो के लोगो चाहे वो हिन्दू, मुसलमान सिख  इसाई  का बराबर का योगदान है और मोदी जी सभी के लिए एक सामान रूप से काम करेंगे