उत्तर प्रदेश मैं बीजेपी ने तोड़ दिया 16 साल का रिकार्ड

bjp-319-536b8a8e84b02_exlstउत्तर प्रदेश के पहले चरण में हुए मतदान की सभी सीटें जीतकर अपना 16 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। इससे पहले 1998 में बीजेपी ने नौ सीटें जीती थीं।

भारतीय जनता पार्टी के लिए अद्भुत रहे चुनावी परिणामों ने कई रिकार्ड बना गए। उनमें से एक प्रदेश में पहले चरण में हुए मतदान की सभी सीटों पर जीत हासिल कर बनाया है।

इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ सीट शामिल हैं। इससे पहले भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में नौ सीटें जीती थीं।

जपा के उम्मीदवार को बिजनौर सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा था। खास बात ये है कि 2009 में इनमें से बीजेपी के पास सिर्फ दो सीटें थी। जबकि बीएसपी के पास पांच, आएलडी के पास दो और सपा के पास एक सीट थी।

दूसरी तरफ, पहले चरण की दस सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को मिली जीत का अंतर भी काफी बड़ा रहा है। इसका अंदाजा गाजियाबाद से वीके सिंह को साढ़े पांच लाख से अधिक और गौतमबुद्धनगर से डॉ. महेश शर्मा को ढाई लाख से अधिक वोटों से मिली जीत के जरिए लगाया जा सकता है।

ठीक इसी तरह अन्य उम्मीदवारों को भी भारी मतों के अंतर से जीत मिली है। दस सीटों में से चार पर सपा, चार पर बसपा और दो सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे हैं।