इस तांत्रिक ने टीवी अभिनेत्री के साथ किया रेप और ठगे 26 लाख

दरअसल इस टीवी अभिनेत्री ने पहले भी कई बार एमएचएडीए के फ्लैट के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उसका फ्लैट नहीं निकला। इस बार फ्लैट के लालच में अभिनेत्री ने भगवानदास नाम के एक तांत्रिक की शरण ली थी। भगवानदास उसे इस्माइल अजीम खान नाम के तांत्रिक के पास लेकर गया।

पुलिस के मुताबिक अजीम खान ने पीड़िता से वायदा किया कि वह पूजा करेगा तो इस बार उसका फ्लैट लकी ड्रॉ में जरूर निकलेगा। तांत्रिक ने 26 लाख रुपए भी मांगे।

पीडि़ता ने पुलिस को बताया, ‘इस्माइल मेरे घर आया और कहा कि मेरे शरीर में शैतान है और इसे बाहर निकालने के लिए मुझे तुम्हारे साथ सेक्स करना होगा। इसके बाद इसने मेरे साथ जबरदस्ती रेप किया और 26 लाख रुपए लेकर भाग निकला।’

मुंबई के महीम में रहने वाले इस्माइल के घर से पुलिस को साई बाबा के कपड़े और कुछ पूजा की सामग्री बरामद हुई है। चारकोप पुलिस स्टेशन के अधिकारी आनंद कोली ने बताया कि जब भी लड़की इस आदमी से मिलने जाती थी, वह साधु के वेश में होता था और उसे बहलाने की कोशिश करता था। वह खुद को साई बाबा का अवतार बताता था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो खान से एक दूसरे तांत्रिक के माध्यम से मिली थी। उसने बताया कि भगवानदास नाम के इस तांत्रिक ने पीड़िता को खान से मिलाया और कहा, वे बहुत शक्तिशाली हैं और पीड़िता की सारी समस्याओं का समाधान कर देंगे। पुलिस भगवानदास की तलाश में जुटी है। वह चल फिर नहीं सकता और ठीक से बोल भी नहीं सकता है।