आनंदीबेन होंगी गुजरात की नई मुख्यमंत्री

देश का प्रधानमंत्री मनोनीत होने के बाद नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मोदी ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा।

विधानसभा में अपने विदाई भाषण में नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरे जाने के बाद भी गुजरात का विकास होना चाहिए। मैं विपक्ष का आभार प्रकट करता हूं।’ मोदी ने प्रदेश के विकास का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि हर किसी ने इसमें अपना योगदान किया है।

मोदी ने कहा कि देश में काफी समस्‍याएं हैं और इन समस्‍याओं का समाधान भी है। युवा शक्ति पर भरोसा जताते हुए मोदी ने कहा कि उन्‍हें इस वर्ग से बड़ी उम्‍मीदें हैं।

मोदी ने कहा कि गुजरात मॉडल ने अपना असर दिखाया, तभी इतनी बड़ी सफलता मिली है। उन्‍होंने कहा कि गुजरात का भला करने के लिए कुछ नया ढूंढा जाना चाहिए।