आजमगढ़ सीट बरकरार रखना मुलायम की मजबूरी

2014_5image_13_18_057852000milayam-llलखनऊ: लोकसभा चुनाव दो सीटों मैनपुरी और आजमगढ़ से जीतने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के सामने आजमगढ़ बरकरार रखना मजबूरी होगी। यादव को जल्दी ही एक सीट से इस्तीफा देना होगा।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यादव मैनपुरी सीट से ही इस्तीफा देंगे क्योंकि सपा उपचुनाव में आजमगढ़ की अपेक्षा मैनपुरी सीट आसानी से जीत सकेगी। यादव ने आजमगढ़ में वहां के प्रभावशाली और चार बार सांसद रह चुके भाजपा के रमाकांत यादव को कडे मुकाबले में करीब 63 हजार मतों से हराया था। राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार यादव यदि आजमगढ़ सीट छोड़ते है तो रमाकांत यादव के जीतने की सम्भावना बढ़ जाएगी।