अजय राय को नोटिस!अरविंद को मिल रहा मुसलमानों का साथ

कुर्ते पर पंजे का निशान लगाकर वोट देने पहुंचे वाराणसी के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय मुश्किल में पड़ सकते हैं। वह नरेंद्र मोदी की तरह अपने कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिन्ह लगाकर वोट देने पहुंचे थे इस तरह अजय ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

वहीं दूसरे राजनीतिक दल भी इसे लेकर बखेड़ा करने के मूड में हैं।

कुछ दलों का कहना है कि अजय करीब 15 साल से राजनीति में हैं और ऐसा नहीं कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं है, उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है।

अरविंद केजरीवाल से जब इस टिप्पणी मांगी गई, तो उनका कहना था कि ऐसी राजनीति देश के कानून के लिए सही नहीं है।

प्रदेश में अंतिम चरण में 18 सीटों पर चुनाव जारी है। कुछ जिलों में ईवीएम में गड़बड़ी होने से वोटिंग देर से शुरू हुई।

उधर वाराणसी में अब तक की वोटिंग से मोदी और अरविंद के बीच कड़ी टक्कर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

राहुल गांधी के रोड शो के बाद मुस्लिम वोटों के बंटे जाने की संभावना जताई जाने लगी थी लेकिन शुरुआती रुझानों से यह तय मान जा रहा है कि अरविंद मुस्लिम वोट पाने में सफल हो सकते हैं।

मुस्लिम वोट अरविंद के पक्ष में जा रहे हैं। वाराणसी के कुछ बूथों पर भी ईवीएम में खराबी होने से वोटिंग देर से शुरू हो पाई।