अक्सर फेसबुक पर यह आरोप लगता है की मोदी समर्थक , मोदी की आलोचना सुनना नहीं पसंद करते ! लेकिन मेरा यह मानना है की , कुछ एक अंधभक्तो को छोड़ दे , तो सभी मोदी समर्थक या वोटर चाहे पुरुष हो या महिलाये , मोदी की जायज आलोचना सुनने में कोई परहेज नहीं रखते !
लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है मोदी की आलोचना किस लिए ? एक मुख्यमंत्री के रूप में उनके बारे में बोलने का पहला हक़ गुजरात की जनता को है , वो उस पर बार बार मोहर लगा रही है ! बाहर के लोगो को झूठे दावों से बेबकूफ बनाया जा सकता है, गुजरात की जनता को तो नहीं ?
मोदी अभी प्रधानमन्त्री नहीं बने ! अगर बनते है और कुछ गलत करते है तो मोदी समर्थक होने के बाबजूद , हम भी उसका विरोध करेंगे ! लेकिन बनने से पहले ही कैसा विरोध ? अगर मोदी का समर्थन अंधभक्ति है , तो यह विरोध भी असंगत और अंधविरोध है !
वैभव अगरवाल