DU डायरेक्टर के मुंह पर पोती कालिख
दिल्ली विश्वविद्यालय में साउथ कैंपस के निदेशक प्रोफेसर उमेश राय पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। घटना के वक्त प्रोफेसर राय जूलॉजी विभाग की लैब में थे।
उन्होंने छात्रों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। उत्तरी दिल्ली पुलिस उपायुक्त सिंधु पिल्लई के मुताबिक, डूसू के संयुक्त सचिव राजू रावत के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और अशोभनीय व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बाद साउथ कैंपस निदेशक प्रोफेसर राय ने कहा कि छात्रों का हमला करना बिलकुल गलत है। छात्रों ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया है।
प्रोफेसर राय ने कहा कि एफवाईयूपी को डीयू की एसी और ईसी ने मंजूरी दी है तो साउथ कैंपस कैसे वापस ले सकता है। छात्रों ने उनके पद और डीयू की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा।
वहीं राजू रावत ने कहा कि हम पर जबरदस्ती जान से मारने का केस बनाया जा रहा है। हम केवल उनसे एफवाईयूपी को वापस लेने की बात करने गए थे।
बात न सुनने पर ही कालिख पोती गई, हालांकि उन्होंने जान से मारने के प्रयास के आरोप को गलत बताया। बताया जा रहा है कि छात्र स्याही लेकर प्रोफेसर राय से बात करने गए थे। इसे छात्रों की सोची समझी साजिश बताया जा रहा है।