रेप पर ये क्या बोल गए मुलायम
मुरादाबाद की रैली में सपा सुप्रीमो ने ऐसा बयान दे डाला है, जिसे पढ़कर आपके जेहन में उनकी तस्वीर बदल सकती है।
रैली में हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मुलायम बोल पड़े कि रेप के लिए फांसी देना गलत है। उन्होंने बलात्कारियों का बचाव करने के लिए यहां तक कह दिया कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं।
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस की पीड़िता मुलायम के ही प्रदेश की थी। मुलायम के निर्देश पर अखिलेश ने परिवार को मुआवजा भी दिया था और पिता को नौकरी व ब्वॉयफ्रेंड का वादा।
अब ये बयान देकर मुलायम ने अपने लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
मुलायम ने रैली के दौरान कहा, ‘लड़कियां पहले दोस्ती करती हैं। लड़के-लड़की में मतभेद हो जाता है। मतभेद होने के बाद उसे रेप का नाम दे देती हैं। लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। क्या रेप केस में फांसी दी जाएगी?’
मुलायम ने कहा, ‘हमारी सरकार आएगी तो कानून बदलेंगे। ऐसे कानूनों को बदलने की कोशिश की जाएगी। दुरुपयोग करने पर सजा दी जाएगी और झूठ बोलने वालों को भी सजा मिलेगी। लड़कों से गलतियां हो जाती हैं। रेप के लिए फांसी दी जाएगी। बंबई में भी रेप के लिए फांसी दी गई है।’
बात ज्यादा पुरानी नहीं है। 2012 के विधानसभा के दौरान भी एक रैली में मुलायम सिंह यादव ने रेप पीड़िता को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर वे हर तरफ से घिर गए थे।
रेप पर मरहम लगाकर वोट बटोरने के चक्कर में सिद्धार्थनगर की एक रैली में उन्होंने बलात्कार पीडि़तों या उनके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही थी।
बात ने तूल पकड़ा तो मुलायम भी पलट गए। बाद में उन्होंने कहा कि मैंने तो कहा था कि अगर मेरी पार्टी सत्ता में आती है तो बलात्कारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।