चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को गच्चा देकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले गौतमबुद्ध नगर के कांग्रेस उम्मीदवार रमेश चंद्र तोमर गाजियाबाद से लगातार चार बार सांसद रह चुके हैं।
असल में रमेंश चंद्र का खुद मानना है कि वह गाजियाबाद के ही सही उम्मीदवार हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद अमर उजाला को दिए गए एक टरव्यू में उन्होंने कहा कि वह गाजियाबाद से चुनाव लड़ना चाहते थे।
वहीं गाजियाबाद कॉलेज में प्रोफेसर रह चुके तोमर का गाजियाबाद में भारी जनाधार है। दरअसल, गाजियाबाद में वोटरों का एक बड़ा वर्ग है जो जाति के आधार पर वोट करता है इस वर्ग पर तोमर की अच्छी पकड़ है।
गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ रमेश चंद्र तोमर के शामिल होने से ठाकुर वोट भाजपा में डायवर्ट हो सकता है। इससे राज बब्बर की हालत काफी खराब हो जाएगी।
जेवर, खुर्जा विधान सभा गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में ठाकुर बाहुल्य माना जाता है। कांग्रेस से डॉ रमेश चंद्र तोमर के प्रत्याशी होने से ठाकुर वोट उनकी तरफ ज्यादा था। लेकिन बृहस्पतिवार को डॉ रमेश चंद्र तोमर ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया।
इससे तोमर की तरफ जा रहे ठाकुर वोट अब भाजपा में जाने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि ठाकुर वोटों के आने से भाजपा मजबूत हो गई है।
तोमर के ऐन वक्त में भाजपा के पाले में जाने से कांग्रेस के शीर्ष मैनेजर स्तब्ध हैं। खास बात यह है कि पार्टी के मैनजरों को मीडिया में आने के बाद ही पता लगा कि तोमर भाजपा में जाने वाले हैं। पार्टी इतनी हैरान परेशान है कि उसको जवाब देना भारी पड़ रहा है।