रद हो सकता है जावेद का नामांकन!
यूपी की सबसे अहम सीटों में से एक लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जावेद जाफरी मुसीबत में हैं।
लखनऊ में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें दूर होती नजर नहीं आ रही हैं। काफी कश्मकश के बाद टिकट तो फाइनल हो गया, लेकिन अब नई मुसीबत सामने है।राजधानी से बड़ी खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी जावेद जाफरी का नामांकन रद हो सकता है। इसीलिए, पार्टी ने आदर्श शास्त्री को भी पर्चा दाखिल करवा दिया है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, जावेद जाफरी ने अपने एफिडेटिवट में कुछ ऐसी जानकारी दी है जो सही नहीं है। इसको लेकर तमाम आरोप भी लग रहे हैं और आशंका है कि जावेद का नामांकन रद हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो पार्टी ने शर्मिंदगी से बचने से के लिए आदर्श शास्त्री को कवरिंग प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरवाया है और अगर कुछ समस्या आई तो पार्टी का निशान आदर्श शास्त्री को मिल जाएगा।
जावेद की मुसीबत से इतर, आदर्श शास्त्री के लिए यह खबर मन ही मन खुश करने वाली जरूर हो सकती है। पर्चा भरकर उनके मन में भी एक बार फिर राजधानी से राजनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की ख्वाहिश पूरी होती नजर आ रही होगी।गौरतलब है कि लखनऊ से आदर्श शास्त्री का नाम ही फाइनल होना था। हालांकि, अचानक कुछ बदलाव हुए और जावेद को सियासी मैदान में उतार दिया गया।
दिलचस्प बात यह थी कि जिस दिन यह फैसला हुआ, उसी दिन आदर्श लखनऊ पहुंचे थे और एक दिन पहले ही अपनी उम्मीदवारी को लेकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
क्या पता, किस्मत उन्हें फिर जनता के सामने भेज दे।