चौथे चरण के तहत हुए मतदान का प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है। 14 सीटों पर औसत करीब 59.06 फीसदी मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक धौरहरा में 66.60, मिश्रिख में 57.74, मोहनलालगंज में 61.17, लखनऊ में 54.35, रायबरेली में 52.60 और फतेहपुर में 58.58 फीसदी वोटिंग हुई है।।
वहीं, कानपुर में 54, जालौन में 55.28, झांसी में 70.40, बांदा में 54.47, उन्नाव में 56.37 व बाराबंकी में 63.90, सीतापुर में 66.40 और हमीरपुर में 55.60 फीसदी वोटिंग हुई है।
कुल मिलाकर चौथे चरण मे झांसी 70.40 मतदान प्रतिशत के साथ अव्वल रहा।
चौथे चरण के तहत शाम पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है। 14 सीटों पर औसत करीब 53.99 फीसदी मतदान हुआ है।
इलेक्शन कंट्रोल रूम से मिल रही जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक धौरहरा में 62.80, मिश्रिख में 53.96, मोहनलालगंज में 56, लखनऊ में 50.50, रायबरेली में 48.10 और फतेहपुर में 54.58 फीसदी वोटिंग की सूचना है।
वहीं, कानपुर में 50.20, जालौन में 52, झांसी में 63, बांदा में 47.52, उन्नाव में 50.94 व बाराबंकी में 58.19 सीतापुर में 59.40 और हमीरपुर में 49.10 फीसदी वोटिंग हुई है।