मोदी के लिए संघ-मुस्लिम मंच हुए साथ!

मुस्लिमों के दिल से मोदी का डर निकालने के लिए संघ पुरजोर कोशिश कर रहा है, वहीं उसे राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का भी साथ मिल रहा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुसलमानों के मन से मोदी का भय निकालने में जुटा हुआ है। इसके लिए संघ के सहयोगी संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की तरफ से पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है।

इसके माध्यम से लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है कि कुछ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल मुसलमानों के सामने भाजपा व मोदी का हौवा खड़ा करके उनका वोट हासिल करना चाहते हैं।

इस तरह के दो कार्यक्रम बुधवार को लखनऊ में भी आयोजित किए गए।

इनमें मंच के संरक्षक और संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दल मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करके मोदी और भाजपा का हौवा खड़ा कर रहे हैं।

मुसलमानों को इन दलों के हथकंडों में नहीं फंसना चाहिए। मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक महिरध्वज सिंह ने बताया कि गुरुवार को वाराणसी में मुसलमानों का सम्मेलन होगा।

इसके बाद 26 अप्रैल को कानपुर में भी ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जल्द ही इलाहाबाद, सुल्तानपुर और अमेठी में भी मुस्लिम सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस और अन्य भाजपा विरोधी दलों ने मोदी को एक सांप्रदायिक नेता के रूप में पेश करने की पुरजोर कोशिश की है। जिससे कि मुस्लिम वोट बैंक हासिल किया जा सके।