मैं नहीं मानता कि यह भाजपा की करतूत या साजिश है। -कुमार सौवीर

मैं नहीं मानता कि यह भाजपा की करतूत या साजिश है।
मुझे पूरा यकीन है कि यह प्रवीण तोगडि़या के बजबजाते-सड़ांध मारते दिमाग में भरी साम्‍प्रदायिक विष्‍ठा ही है। वरना भारतीय समाज में कैंसर बन चुका कैंसर-विशेषज्ञ डॉ तोगडि़या भावनगर में यह बयान नहीं देता कि हिन्‍दूबहुल क्षेत्रों में रहने वाले मुसलमान 48 घण्‍टों के भीतर इलाका खाली कर दें।
अब तो परेशानी तो हिन्‍दुओं की है कि वे अपना काम धाम छोड़कर पहले खुद को इंसान साबित करने की कवायद छेड़ें। लेकिन पागल कुत्‍तों का इलाज भी तो जरूरी होता है ना।

कुमार सौवीर