भाजपा का घोषणापत्र नहीं आया अभी तक-राजेश भट्ट

भाजपा का घोषणापत्र नहीं आया अभी तक….. हमको भी लगता है कि देर हो रही है लेकिन दूसरे दलों और कुछ मीडियाई दल्लों के पेट में मरोड़ उठने शुरू भी हो गए…
.
भाजपा में अगर घोषणापत्र को लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही है तो ये चिंता से ज्यादा हर्ष का विषय है कि कम से कम वहाँ पार्टी में सबसे राय लेकर तो काम हो रहा है (( ये मोदी को तानाशाह कहने वालों को समझना जरूरी है ))….कम से कम ऐसा तो नहीं हो रहा है ना कि पॉटी करते समय बबलू के कंप्यूटर से भी तेज दिमाग में कुछ आइडिया आया,उसने वो टॉयलेट पेपर पर लिखा और वही घोषणा पत्र बन गया…
.
कौंग्रेस को इस बारे में कुछ भी कहने का हक़ किसी भी सूरत में नहीं है….वहाँ आजतक किसी की राय ली गई है कभी ??? उनके पूरे इतिहास में आजतक जो भी मालिक/मालकिन ने कहा वही ब्रह्मवाक्य हो गया…. खुद की धुलती नहीं चले हैं दूसरे को नहलाने..

राजेश भट्ट