घबराएं नहीं मुस्लिम, नरेंद्र मोदी के राज में वे सुरक्षित हैं-सलीम खान

1148_modi3मुंबई. मुस्लिम वोटर्स तक अपनी पहुंच बनाने के लिए बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी की वेबसाइट को बुधवार को उर्दू में भी लॉन्च किया गया। मोदी की इस वेबसाइट को सुपरस्‍टार सलमान खान के पिता सलीम खान ने लॉन्‍च किया। खान ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर से ही www.narendramodi.in का उर्दू वर्जन लॉन्‍च किया। सलीम खान ने लॉन्चिंग के मौके पर गुजरात दंगों को लिए मोदी को माफ कर दिया। खान ने यह भी साफ किया कि यह मुस्लिम वोट पाने के लिए की गई किसी कवायद का हिस्‍सा नहीं है। सलीम खान ने कहा कि मुस्लिमों को घबराने की जरूरत नहीं है। वे मोदी के राज में सुरक्षित हैं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही जहां मोदी के जीवन संघर्ष और बतौर सीएम उनकी कामयाबी का गुणगान किया गया है, वहीं गुजरात के 2002 के दंगों का जिक्र तक नहीं है। वहीं, 2001 के भूकंप की बर्बादी से सरकार कैसे निपटी का इसका जोरदार बखान किया गया है। खान ने वेबसाइट लॉन्‍च करने के तीन कारण बताए-
1. नरेंद्र मोदी के साथ मेरा निजी जुड़ाव है।
2. मैं उर्दू जुबान पसंद करता हूं।
3. मैंने ही वेबसाइट का उर्दू वर्जन लाने की सलाह दी थी।
गुजरात दंगों पर क्‍या बोले सलीम खान
सलीम खान ने कहा, ‘दूसरा विकल्प क्या है? क्या दंगों के लिए जिंदगी भर रोते रहे। जब मेरी मां की मौत हुई थी तो मुझे लगता था कि मैं जिंदा नहीं रह सकता, लेकिन मैं आज भी जिंदा हूं।  जो कुछ हुआ उसे जायज नहीं ठहराया जा सकता।’