गौतमबुद्घ नगर के सूरमाओं की जुबानी जंग
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हर प्रत्याशी ने रोड शो और रैलियों के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन तो किया ही, वोटरों को रिझाने के लिए कूटनीतिक चाल चलने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
सतीश अवाना
गौतमबुद्घ नगर सीट से बसपा उम्मीदवार सतीश अवाना ने कहा कि क्षेत्र में सामाजिक विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और बेहतर परिवहन व्यवस्था जरूरी है। सिर्फ जोड़-तोड़ व दल-बदल की राजनीति से लोगों को झांसे में लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतदाता बहकावे में नहीं आएं। सिर्फ विकास की नीति को ध्यान में रखकर विचार करें। सामाजिक विकास से ही भविष्य को बेहतर बनाया जा सकता है।
अवाना ने कहा कि संविधान के तहत आम हो या खास, गरीब हो या अमीर, मजदूर हो या मालिक सभी को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए वह वचनबद्ध हैं। उन्होंने प्रदूषण, पेयजल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के मुद्दे भी उठाए।
नरेंद्र भाटी
समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह भाटी ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा किया और लोगों से वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा सभी वर्गों के हित के लिए काम करती है। दूसरी पार्टियां समाज को बांटने का काम कर रही हैं और सांप्रदायिकता का विष घोल रही हैं।
उन्होंने कहा कि सपा ने प्रदेश के विकास के लिए जो कार्य अपने दो वर्ष के कार्यकाल में किए हैं, पूर्व सरकार अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में भी इतने काम नहीं कर सकी थी।
डॉ. महेश शर्मा
भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 10 अप्रैल को अपना और अपने परिवार का वोट डलवाएं और घर-घर जाकर अधिक से अधिक मतदान कराएं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ना एक सशक्त लोकतंत्र की पहचान है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि 10 अप्रैल को देश के विकास और एक नए भारत निर्माण के लिए मतदान करेंगे।
भाजपा नोएडा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र नागर ने कहा कि कुछ शरारती तत्व डॉ.महेश शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया, फेसबुक व वाट्सएप पर साजिश कर रहे हैं। यह विपक्षी पार्टियों की रणनीति का एक हिस्सा है। हम इस दुष्प्रचार को सफल नहीं होने देंगे।