केजरीवाल को अब ऑटो ड्राइवर ने थप्पड़ मारा

kejriwal-slappingलोकसभा चुनावों के प्रचार पर निकले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ‌इन दिनों वो दिल्ली में अपने काम का हवाला देते हुए जनता से समर्थन मांग रहे हैं। लेकिन उन पर लगातार हमले भी हो रहे हैं।

मंगलवार को दिल्ली नांगलोई के किराड़ी इलाके में रोड शो के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया। केजरीवाल अपनी खुली जीप में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जा रहे थे।

लोग भी उन्हें माला आदि पहना रहे थे। तभी एक शख्स ने पहले उन्हें माला पहनाया फिर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इससे आहत होकर केजरीवाल ने मौन धारण कर लिया। और राजघाट पर जाकर बैठ गए।

थप्पड़ खाने के बाद केजरीवाल के मौन धारण कर राजघाट पर बैठने से कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई और सब राजघाट पर जुटने लगे।

वहीं केजरीवाल सरकार में मंत्री और अरविंद केजरीवाल के सहयोगी मनीष सिसोदिया भी इस आभासी धरने पर बैठ गए।

हालांकि एक बेहद हाई वोल्टेड ड्रामे की तरह चल रहे इस घटनाक्रम में ठीक 75‌ मिनट बार केजरीवाल उठे और अपनी जीप में बैठ कर चले गए। फिर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मन की बात बताई।