‘आप’ के जावेद ने कहा, विवादों से गहरा नाता
आम आदमी प्रत्याशी जावेद जाफरी ने रविवार को राजाजीपुरम एमआईएस चौराहे से जनसंपर्क शुरू किया।
वोट मांगने पर उन्हें एक हेयर कटिंग शॉप चलाने वाले ने टका सा जवाब दिया ‘अब आम आदमी हूं, पहले सोचने का समय दो..फिर बताता हूं’।
अभिनेता से नेता बने जावेद जब सी ब्लॉक पहुंचे तो महिलाओं को समूह से उनका सामना हुआ। यहां भी प्रत्याशी को वोट और समर्थन के बदले बुनियादी समस्याओं से जूझ रही महिलाओं के सवालों ने घेर लिया।
प्रचार के दौरान पत्रकारों ने उनसे नोट बांटने के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि विवादों से उनका गहरा नाता है।
उन्होंने नोट बांटने के प्रकरण को साजिश बताया। उन्होंने कहा कि उनकी नजर किसी खास समुदाय के वोट पर नहीं बल्कि शहर के सभी वोटरों पर है।
आप प्रत्याशी जावेद जाफरी 9 अप्रैल को नामांकन करेंगे। रविवार को दिनभर राजाजीपुरम में हुए चुनाव प्रचार दौरे के बाद पार्टी पदाधिकारियों की रात तक चली बैठक के बाद इस पर सहमति बनी।
सूत्रों की मानें तो इस बाबत जावेद जाफरी ने शनिवार रात दिल्ली जाकर अरविंद केजरीवाल समेत आला पदाधिकारियों से जरूरी मशविरा भी किया।
पहले नेता से राजनेता बने जावेद जाफरी के नामांकन को लेकर 7 अप्रैल के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब उनके नौ को पर्चा दाखिल करने की संभावना है।