आज अमेठी से नामांकन दाखिल करेंगे युवराज

rahul-gandhi-soniaऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी से अपना नामांकन पत्र भरेंगे। वे पहले सुलतानपुर स्थित हवाई पट्टी पर उतरेंगे।

यहां से रोड शो करते हुए अमेठी पहुंचेंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी।

अमेठी का चुनाव पांचवें चरण में होना है। पांचवें चरण के चुनाव में कुल 15 लोकसभा सीटें हैं। इसकी अधिसूचना भी 12 अप्रैल को ही जारी होगी।

अधिसूचना के पहले ही दिन राहुल गांधी अपना पर्चा दाखिल कर देंगे। नामांकन के समय मां सोनिया गांधी के साथ रहने पर अभी असमंजस बना हुआ है। उनका कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है।

वहीं, कांग्रेसियों ने राहुल के नामांकन को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजधानी से भी काफी संख्या में कांग्रेसी नेता नामांकन जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री सुलतानपुर स्थित हवाई पट्टी पर राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे।

वे यहीं पर राहुल गांधी को बधाई देने के बाद वापस अपने क्षेत्र फैजाबाद लौट जाएंगे।