आजम ने मोदी को कहा दरिंदा, कारगिल पर दिया विवादास्पद बयान

azam-khaउत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को दरिंदा कहते हुए उन पर तीखे प्रहार किए। सपा ही भाजपा को सत्ता से दूर रखने में सक्षम है।

आजम खां ने गुजरात और मुजफ्फरनगर दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि देश की बागडोर ऐसे हाथ में मत दो, जिसके हाथ तुम्हारे खून से रंगे हों। मुजफ्फरनगर दंगों में खुद का नाम घसीटे जाने पर अपने को पाक-साफ बताते हुए इसे विरोधियों की साजिश बताया।

मंगलवार को यूपी के जलालाबाद में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के समर्थन में आयोजित जनसभा में आजम खां ने इशारों इशारों में मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक ऐसा शख्स जिसे दरिंदा कहना ठीक होगा, 120 करोड़ हिंदुस्तानियों का बादशाह बनना चाहता है, तुम देश की 1/5 आबादी हो, लेकिन बिखरे हुए हो। यदि तुम एक हो जाओ तो तुम बादशाह तो नहीं बन सकते, लेकिन तुम्हारे बिना कोई बादशाह नहीं बन सकता।NOTA-ncrkhabar