चुनाव आयोग की सख्ती के आगे आखिरकार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झुकना पड़ा। ममता अब आयोग के आदेश के मुताबिक सात अधिकारियों का तबादला करने पर राजी हो गई हैं।
इससे पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को बुधवार सुबह दस बजे तक अफसरों का तबादला करने का अल्टीमेटम दे दिया था।
अटकलें लगाई जा रही थीं कि अफसरों का तबादला नहीं किए जाने पर आयोग पश्चिम बंगाल में चुनाव कार्यक्रम स्थगित करने जैसा कड़ा कदम भी उठा सकता है।
बढ़ते दबाव के बीच ममता ने मंगलवार शाम दुर्गापुर में कहा कि चुनाव आयोग के आदेश का पालन करते हुए चार एसपी, एक डीएम और दो एडीएम का तबादला किया जाएगा। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है।
एक दिन पहले ममता ने दो टूक कहा था कि वे चुनाव आयोग के आदेश पर अफसरों का ट्रांसफर नहीं करेंगी, चाहे उन्हें गिरफ्तार ही क्यों न होना पड़े।