अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दर्ज की मोदी के खिलाफ एफआईआर

मतदान केंद्र के पास भाजपा के ‌चुनाव चिन्ह ‘कमल’ के साथ नरेंद्र मोदी के ‌’सेल्फी’ खींचने के मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

नरेंद्र मोदी पर आरोप है कि उन्होंने अपना वोट डालने के बाद कमल के निशान के साथ अपनी तस्वीर खींची और उसके बाद वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।

कांग्रेस सहित अन्य दलों के ‌इस मामले की शिकायत करने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

इससे पहले भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ने बुधवार सवेरे वोट डाला, सेल्फी क्लिक की और कांग्रेस को फिर कोसा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल को निशाने पर लेते हुए उन्होंने फिर कहा कि मां-बेटे की सरकार जाने वाली है।

मोदी ने कह‌ा कि उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा है और इन चुनावों में यह सु‌निश्चित है कि कांग्रेस सत्ता से बाहर जा रही है। उसकी जगह नई और ताकतवर सरकार आने वाली है।