अपनी बेवाक राय के साथ मनोज पंडित
आम आदमी पार्टी का अभी तो कुछ नहीं कह सकते मगर ये इसी रास्ते पर चलते रहे , चमचो से खिरे रहे तो , अपनी पार्टी थीम पर नहीं लौटे तो , पार्टी के मुखिया देश को झूठे सपने दिखाते रहे तो , समर्थको को बेकूफ और अपने को होसियार समझते रहे तो , युवाओ को ईमानदारी की राजनिति मै धकेल कर खुद और बेईमान पार्टीओ की तरह फैसले लेते रहे तो , कार्यकर्ताओ की ऐसी ही अवेलना होती रही जैसे
mp इलेक्शन मै आम आदमी की जगह पैसे वालो और जाति हिन्दू मुस्लिम सिक्ख के आधार पर हुई तो इनका विनाश निश्चित है , इस बार इनके चमचे सीटिंग MLA आधी संख्या मै भी दिल्ली विधान सभा नहीं पहुचेगे ……अपनी बेवाक राय के साथ मनोज पंडित