हर हर मोदी-दुनिया फेसबुक के बाहर भी है और जिंदगी चुनाव के बाद भी रहेगी-धनन्ज़य सिंह

03-07-13H-Pबनारस की रैली के बाद जब ‘हर हर मोदी’ पर अपन ने सवाल उठाया था तो तमाम दोस्त मेरी दीवाल पर चढ़ाई कर दिए थे,अब कोई कुछ बोल नहीं रहा.दोस्तों इत्मिनान बनायें रखें,दुनिया फेसबुक के बाहर भी है और जिंदगी चुनाव के बाद भी रहेगी.
धनन्ज़य सिंह