सिक्कों पर वैष्णो देवी के चिन्ह, केंद्र सरकार को नोटिस

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बीडी अहमद व न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की खंडपीठ ने वित्त मंत्रालय को तीन सप्ताह में रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से यह सवाल भी किया है कि आखिर सरकार ने किस आधार पर धार्मिक प्रतीक चिन्ह के सिक्के जारी किए हैं।
वित्त मंत्रालय व आरबीआई के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने वाले का नाम नफीस काजी है। काजी ने कहा कि इस तरह के सिक्कों से भारत की धर्म निरपेक्ष व लोकतांत्रिक छवि को नुकसान पहुंचा है।
अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल राजीव मेहरा व नीरज चौधरी ने खंडपीठ को बताया कि ये सिक्के माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की रजत जयंती के अवसर पर जारी किए गए थे। इसके लिए तय कानून का पालन किया गया है।