संघ का आदेश, आडवाणी को गांधीनगर से ही लड़ना होगा

03-07-13H-Pट‌िकट को लेकर नाराज चल रहे भाजपा के वर‌िष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मनाने नरेंद्र मोदी उनके घर पहुंचे हैं। मोदी ने कल इसी स‌िलस‌िले में संघ प्रमुख से भी मुलाकात की थी।

भाजपा के दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।

भोपाल की सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अड़े लालकृष्ण आडवाणी को मनाने के प्रयास क‌िए जा रहे हैं। कल भाजपा की चयन सम‌ित‌ि ने आडवाणी को गुजरात की गांधीनगर सीट से लोकसभा प्रत्याश‌ी घोष‌ित क‌िया था।

आडवाणी की सीट को लेकर चल रहे बवाल को थामने के ल‌िए कल मोदी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात की थी।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं क‌ि जबरदस्ती गांधीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारे जाने से नाराज भाजपा के पितामह लालकृष्ण आडवाणी को अब संघ प्रमुख मोहन भागवत मनाएंगे।

पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने संघ प्रमुख से मुलाकात कर उन्हें पार्टी के इस फैसले को लेकर सफाई दी और उनसे नाराज आडवाणी को मनाने का आग्रह किया।