श्रीनिवासन को तगड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पद छोड़ो
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने निष्पक्ष जांच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को इस्तीफा देने को कहा है।
अदालत ने कहा, “अगर श्रीनिवासन पद से नहीं हटेंगे, तो हमें आदेश जारी करना पड़ेगा।”
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक और बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन उन तमाम अधिकारियों, खिलाड़ियों और सट्टेबाजों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं और जांच जारी है।