सानिया मिर्जा देश की सबसे चर्चित महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। पिछले कई सालों से वह टेनिस जगत में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सानिया अपने क्रिकेटर पति शोएब मलिक से तलाक लेने जा रही हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे मिले भी नहीं हैं।
वह बेहतरीन खिलाड़ी होने के अलावा टेनिस वर्ल्ड की हॉट खिलाड़ियों में शुमार की जाती रही हैं। उन्होंने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज शोएब मलिक से शादी की थी। सानिया और शोएब की शादी को भारत और पाक के बीच रिश्तों को और मजबूत करने की एक कड़ी भी मानी गई।
गूगल ट्रेंड्स के अनुसार 2010 में उन्हें शादी के सबसे ज्यादा प्रस्ताव मिले थे। साथ ही इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की गई वह भारतीय खिलाड़ी बनी थी।