मायावती ने यूपी की 80 सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, 19 मुस्लिम नेता उतारे मैदान में

mayawati-new-527f444070a2f_exlलखनऊ. बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्‍तर प्रदेश की सभी 80 सीटों से अपने उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी। मायावती ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि राज्‍य की 80 सीटों में से 15 सीटों पर पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा 19 सीटों पर मुस्लिम उम्‍मीदवारों, 21 पर ब्राह्मणों और 8 सीटों से क्षत्रियों को उम्‍मीदवार बनाया गया है। मायावती ने कहा कि टिकट बंटवारे के दौरान हमने सर्वजन का ख्‍याल रखा है और बाकी पार्टियों की तरह हम टुकड़ों में नहीं बल्कि एक साथ राज्‍य की सभी सीटों से उम्‍मीदवारों के नामों का एलान कर रहे हैं।